लखीमपुर खीरी-हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक कुम्भी के पदाधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष प्रभारी गोला राजीव वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के नाम संबोधित खण्ड विकास अधिकारी को दिया जिसमे प्रमुख मांगे,ब्लॉक परिसर परिधि में पक्का टीन शेड निर्माण कर कब्जा कर दुकान ब्लाक कर्मियों की मिली भगत से बनाई गई,जिसके ऊपर 11 हजार 33हजार विद्युत लाइन निकली है जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है मानक के विपरीत कूड़े दान तमाम ग्राम पंचायतों में लगाए गये हैं जिनकी जांच कर रिकवरी कराई जाय,शौचालय में पीला ईंट,बालू ,कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग प्रधानों द्वारा किया जा रहा जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाय,प्रधानमंत्री आवास में घटिया निर्माण,लाभार्थियों से सुविधा लेने और सफाई के लिए ठेलिया मानक के अनुसार नही कम मालियत की दी गई सफाई कर्मी ने अपनी जगह पर दूसरो को तमाम ग्राम पंचायतों में कम दाम देकर लगा रखा,सहित कई मागे शामिल है इस दोरान ब्लाक अध्यक्ष,जयेन्द्र मिश्रा, शेलेन्द्र मिश्रा, राकेश दीक्षित, मन्ने मिश्रा,धीरज बाजपेयी, धीरेंद्र, प्रेम वर्मा,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….