लखीमपुर/ मैलानी-एसओ महेंद्र सिंह ने अपने मोबाइल से खींची टाइगर की तस्वीरे।दो मिनट तक रुकने के बाद फिर जंगल की तरफ रवाना हो गया टाइगर।लखीमपुर खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए बांकेगंज चौकी की तरफ जा रहे एसओ महेंद्र सिंह की सरकारी जीप के आगे आकर टाइगर खड़ा हो गया। करीब दो मिनट तक खड़े रहने के बाद टाइगर फिर जंगल की तरफ चला गया। इस दौरान एसओ ने अपने मोबाइल से टाइगर की कई बार खींची तस्वीरे और उसके दीदार का लुफ्त उठाया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…..