हरदोई – हरदोई में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल की जनसभा में बार बालाओं के डांस वीडियो वायरल हुआ है।इसे देखकर लगता है कि इस तरह से तो जमकर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उडायीं जा रही है।
हरदोई में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल की जनसभा में बार बालाओं के डांस का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।भीड को इकट्ठा करने के लिए कराया गया बार बालाओं का डांस।लोक सभा हरदोई के भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के समर्थन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने नीर बहार में जनसभा की थी।भीड़ न होने पर कराया गया बार बालाओं का डांस।अब वीडियो हुआ वायरल तो पता चला कि खुले आम उड़ाई गई आचार संहिता की धज्जियां।
– हरदोई से आशीष सिंह