प्रयागराज- यह है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला, प्रयाग का कार्यालय परिसर जहां टीन शेड बाउंड्री वाल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए लगाए गए टेंट आदि के हटने के बाद व्यापक पैमाने पर फैली हुई गंदगी यह सिद्ध करती है कि भले ही कुंभ मेला को स्वच्छता के लिए विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत किया गया हो किंतु जैसे ही मेला अवधि समाप्त हुआ तो कुंभ मेला संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता स्वच्छता के प्रति उजागर हो गई। इसी क्रम में यह बताना है कि उक्त परिसर में फैली हुई गंदगी आसपास के मलिन बस्तियों में उड़कर पहुंच जाती है तथा वहां पर गंदगी फैला देती है एवं परिसर में फैली हुई गंदगी के कारण उठ रही दुर्गंध से यहां के रहने वालों का बुरा हाल है इस व्यापक गंदगी की ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है । यदि अतिशीघ्र यहां पर सफाई की व्यवस्था नहीं की गई तो इस व्यापक गंदगी या कूड़े के कारण भयंकर बीमारियां फैल सकती है व कूड़े में आग लगने के कारण बड़ी दुर्घटना होने की भी प्रबल संभावना है।