आजमगढ़- ड्राइविग लाइसेंस जारी करने के नियमों में परिवर्तन कर दिया गया है। अब आरटीओ कार्यालय में जुगाड़ से हाथोंहाथ ड्राइविग लाइसेंस प्राप्त करने की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। ड्राइविग लाइसेंस की सभी प्रक्रिया संबंधित आरटीओ कार्यालय में पूरी करके ऑनलाइन कर दिया जाएगा। लखनऊ मुख्यालय से ही लाइसेंस जारी होगा और वहीं से सीधे आवेदक के घर भेजा जाएगा। देश में नई स्मार्ट डीएल कार्ड व्यवस्था लागू की गई है। आने वाले दिनों में अब पूरे देश में एक तरह का ड्राइविग लाइसेंस जारी होंगे। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को बुंदेलखंड सहित कुछ जिलों की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। 16 अप्रैल को आजमगढ़ भी इस योजना में शामिल हो जाएगा। उसके बाद से पक्का लाइसेंस एवं डुप्लीकेट ड्राइविग लाइसेंस लखनऊ मुख्यालय से प्रिट होकर रजिस्ट्री द्वारा सीधे आवेदक घर के पते पर ही भेजे जाएंगे। वह भी कम समय में। जबकि लर्निंग लाइसेंस आरटीओ कार्यालय से ही जारी किया जाएगा। एआरटीओ आरएन चौधरी ने बताया कि पश्चिम के कुछ जिलों में शनिवार को यह सुविधा लागू की गई है। आजमगढ़ में 16 अप्रैल को लागू किया जाएगा।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़