वाराणसी/रोहनियां- रोहनियां क्षेत्र के मिल्की चक गांव के सामने मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों मजदूरी करते थे।
शनिवार देर रात दोनों भाई राजातालाब से बनारस जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे बढ़ैनी खुर्द निवासी सुरेश राजभर (25) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। घटना की सूचना पर पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल राम विलास राजभर को उपचार के लिए एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के चलते कुछ देर के लिए मालगाड़ी भी खड़ी रही। ट्रेन की चपेट में दोनों कैसे आए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर, लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर रेलवे फाटक पर आत्महत्या की नियत से सरहरी गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति लेट गया। आसपास के लोगों ने उसे पटरी से हटाया। इसकी जानकारी लोहता स्टेशन अधीक्षक को मिली तो उन्होंने आरपीएफ को सूचना दी। तभी युवक के परिजन आ गए और उसे समझा बुझाकर साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी