वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना परिसर में गुरुवार को होली के त्योहार के मद्देनजर सीओ पिंडरा अनिल कुमार राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में सीओ ने होली के त्योहार सभी समुदायों के लोगों को मिल जुलकर शांति पूर्वक मनाने पर बल दिया गया। गंगा जमुनी तहजीब के बीच होली का त्योहार मनाने का आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी ब्यक्ति समाज मे वैभनस्य पैदा करने का प्रयास करेगा उससे पुलिस सख्ती से निबटेगी। होली त्योहार पर डीजे का प्रयोग कत्तई नही करने तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
बैठक में इंस्पेक्टर श्यामबाबू ने कहाकि जो भी ब्यक्ति रंग खेलना नही चाहते उनके ऊपर जबरदस्ती से रंग न फेंके। इसके अलावा क्षेत्र में बिक रहे खुफिया शराब का सेवन ना करें। इस दौरान कई गांवों से होलिका सम्बन्धी विवाद सामने आया जिसके निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
बैठक में सभी चौकी प्रभारी समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग और दर्जनों ग्राम प्रधान समेत अनेक पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)