चन्दौली- न्याय नही मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आग लगाकर आत्मदाह करने वाला मृतक नियाज का परिवार न्याय के लिए अभी भी दर दर की ठोकर,खा रहा है
जमीन विवाद में पुलिस विभाग में कार्यरत विपक्षी के दबाव में अभी तक मिल नही रहा है न्याय पीडित परिवार के एक सदस्य ने न्याय नही मिलने पर नियाज ने 26 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्मदाह,कर लिया और उसी दिन उसकी मौत,मौत हो गई इसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम,सीओ की टीम गठित कर शीघ्र मामले का निस्तारण का आदेश भी दिया ।
मजदूरी कर परिवार पालने वाले नियाज की मौत के बाद परिवार भुखमरी के कगार पर पहुचा चुका है और आज भी पीड़ित अपने जमीन में प्रधान मंत्री आवास बनवाने के लिए परिवार ठोकर,खा रहा है
मामला अलीनगर कोतवाली के इस्लाम पुर गांव का मामला है।
रंधा सिंह चन्दौली