मीरजापुर- पटेहरा स्थानीय विकास खंड के दर्जनों प्राथमिक विद्यालय एक-एक सहायक अध्यापको से पठन पाठन का कार्य करवाया जा रहा है ।विकास खंड पटेहरा में लगभग अध्यापक व शिक्षामित्र के सहारे संचालित हो रहा है पठान पठान का कार्य जिससे छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,वही एक ही अध्यापक के कारण उनके अवकाश पर चले जाने पर बच्चों को शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाता है। जिसके कारण बच्चे एमडीएम का खिचड़ी खाकर घरों को चले जाते है। ऐसे में मासूमों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर प्राथमिक विद्यालय बरईपुरखास का हाल देखा जा सकता है। जहां मास्टर साहब अक्सर गायब रहते है और दाईयों के सहारे स्कूल चलाया जाता है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट