मझौलिया में नवनिर्मित डिस्टलरी प्लांट के बॉयलर की पूजा संपन्न

बिहार/मझौलिया- नवनिर्मित डिस्टलरी प्लांट के बॉयलर पूजा के बाद चिमनी से धुआं निकलने लगा।अब वो दिन दूर नहीं जब पेट्रॉल में डाले जानेवाला उत्पाद इथनॉल का उत्पादन होगा।इथनॉल प्लांट के स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा और गरीबी दूर होगी।यह कहना है सुगर इंडस्ट्रीज और डिस्टिलिरी यूनिट के निदेशक सीएल शुक्ला का।वे बॉयलर पूजा के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।उन्होंने बताया कि जीएम डिस्टिलिरी पी पी शर्मा की अध्यक्षयता में बॉयलर पूजा हुई। बॉयलर पूजा में श्रमिकों कर्मचारियों और अधिकारियो की भीड़ जुटी।सबो में बहुत उत्साह दिखा।निर्माण कंपनी और प्राज कंपनी के प्रोप्राइटर्स की भागीदारी रही बैदिक मंत्रोचार के बीच पंडित रमेश पाठक ने पूजा अर्चना कराया।बॉयलर पूजा में जीएम कमर्शियल अजित कुमार,रोकड़पाल राजकुमार झुनझुनवाला,टेक्निक्सल हेड विजय दीक्षित, निर्माण कंपनी के मनोज कुमार मिश्रा, प्राज कंपनी के बृजेश कुमार, देशमुख पांडेय समेत श्रमिको की भागीदारी रही।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *