*स्वतंत्रता सेनानी परिवार के साथ पचास परिवार रास्ता विहीन नही हो रही कोई सुनवाई
*भूमाफिया के आगे बौना साबित हो रही राजस्व विभाग
वाराणसी/जंसा-पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत सेवापुरी विकास खंड के ग्राम पंचायत हाथी(हाथी डीह)गाँव निवासी अमरनाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय सदानन्द सिंह स्वतंत्रा सेनानी व गाँव के 50 परिवारों को आने जाने का रास्ता नहीं है।स्वतंत्रता सेनानी परिवार के साथ साथ ग्रामीणों ने 25 सालों से उच्चाधिकारियों सहित पीएम,सीएम,डीएम,एसडीएम व स्थानीय थाना जंसा को भी कई बार प्रार्थना पत्र देकर समस्या समाधान की गुहार लगाई लेकिन आज तक विभाग ने उक्त समस्या के समाधान को मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीणों के सूचना पर व समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान हाथी शिव कुमारी देवी तत्काल खड़ंजा लगाने के लिए ईट भी गिरवा दी जैसे ही काम लगाने के लिए लोग पहुंचे वैसे ही गांव के व तहसील राजातालाब के चिन्हित भू माफिया रामप्यारे सिंह आकर विरोध उत्पन्न कर दिए और कहने लगे कि आबादी का नंबर मेरे नाम से है और मेरी है जिस पर खड़ंजा निर्माण विवाद के कारण बंद हो गया।ग्राम प्रधान शिव कुमारी देवी रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,उप जिला अधिकारी सहित जंसा थाना को भी शिकायत पत्र देकर समस्या समाधान की बात रखी। लेकिन किन्ही कारणों बस दबंग भूमाफिया रामप्यारे सिंह के सामने राजस्व विभाग सहित उच्चाधिकारी बौना साबित नजर आ रहे हैं जिसकी खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।वही इस बाबत उपजिलाधिकारी राजातालाब जय प्रकाश का कहना है कि उक्त प्रकरण हमारे संज्ञान में नही है क्षेत्रीय लेखपाल से जानकारी लेकर कार्यवाही की जायेगी जैसे भी होगा ग्रामीणों के समस्या का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी