शौचालय निर्माण में धांधली का खेल जोरो पर:अपूर्ण शौचालय को दिखाया पूर्ण निकल गयी पैसा

*लाभार्थी ने जिलाधिकारी से लगाई जाँच कर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की गुहार

*जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को दी जाँच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश

*मामला सेवापुरी विकास खण्ड के बसवरिया(खरगूपुर गाँव का)

वाराणसी/सेवापुरी -पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अन्तर्गत सेवापुरी विकास खण्ड के बसवरिया खरगूपुर गाँव मे शौचालय निर्माण में धांधली का मामला प्रकाश में आया है।ज्ञात हो कि बनारस के सांसद व भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय में धांधली का खेल उजागर हुई है।विकास खंड सेवापुरी के खरगूपुर ग्राम सभा अंतर्गत बसवरिया गांव निवासी नंदलाल पाठक पुत्र स्व दीनानाथ पाठक का शौचालय लगभग 15 महीने से अधूरा है लेकिन कागजों में इसको पूर्ण दिखाया गया है।इस भ्रष्टाचार में लाभार्थी ने मुख्य रुप से ग्राम प्रधान विनीता देवी व ग्राम विकास अधिकारी पर मिली भगत कर धन का बंदरबाट करने का आरोप लगाया है।उक्त प्रकरण की जानकारी नंदलाल पाठक ने दी है कि शौचालय के निर्माण का सारी जिम्मेदारी स्वयं प्रधान अपने पास रख कर के चल रही थी जिसके वजह से आज तक निर्माण पूर्ण नहीं हो सका और निर्माण में लगने वाला धन सब अपने कार्य में महिला ग्राम प्रधान ने खर्च कर चुकी हैं नंदलाल पाठक द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की गुहार लगाई है।उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी ने डीपीआरओ वाराणसी को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *