चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस एव क्राइम ब्रांच को शराब तस्करी गिरोह के करीब 6 तस्कर तथा 3 लग्जरी गाड़ी को पकड़ने में कामयाबी मिली है। तस्करों के पास से एक कंटेनर में लदे करीब 17 लाख मूल्य की व्हिस्की भी बरामद हुई है। मामला मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत एनएच 2 कोतवाली क्षेत्र का है जहां नेशनल हाईवे 2 पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कंटेनर तथा दो लग्जरी कार में शराब की खेप मिली। पूछताछ के बाद जब पुलिस उन्हें थाने ले आई तब गिरोह के करीब आधा दर्जन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए।ये लोग आगरा से इम्पेरियल ब्लू नाम व्हिस्की लेकर बिहार बेचने जा रहे थे। जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल बिहार में शराबबंदी को लेकर शराब तस्कर यूपी व कई अन्य राज्यों से शराब की खेप बिहार ले जा रहे हैं।बिहार का समीपवर्ती जिला के नाते यह मार्ग तस्करों के लिए काफी सुलभ है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर अक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने बरामद शराब को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रंधा सिंह चंदौली