जालौन-अज्ञात बदमाशों ने गरीब किसान के घर में घुसकर हजारों रुपए के जेवरात वह नगद रुपया चोरी कर लिए हैं ।
ज्ञात हो की माधौगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है पिछले चार-पांच महीने से लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है जिसमें आज तक पुलिस ने एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाया है इस पर नाराज होकर क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी माना जा रहा है की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज अधिकारियों ने कोतवाली माधौगढ़ के प्रभारी इंस्पेक्टर रुद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण कर दिया था इसके बावजूद भी चोरी रोकने में पुलिस सफल नहीं हो सकी बीती रात माधौगढ़ कोतवाली से डेढ़ किलोमीटर दूर रामपुरा रोड पर ग्राम डिकोली निवासी कृष्ण सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे । खेतीकिसानी के काम के कारण थकान अधिक होने से पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया इसी दौरान रात में अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश करके कमरों के ताले तोड़कर अलमारी व वक्सों में रखें सामान की तलाशी ले कर सोने चांदी के जेवरात जिसमें सोने की अंगूठी मंगलसूत्र आदि तथा नगद ₹10000 चोरी किया जाना बताया जा रहा है । घटना की सूचना माधौगढ़ कोतवाली पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है । क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा ने कोतवाली पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने की हिदायत दी है
-अभिषेक कुशवाहा जालौन