राजस्थान-चितौड़|सेवा भारती समिति चित्तौड़गढ़ एवं नेहा ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन आज चित्तौड़गढ़ में स्थानीय स्काउट गाइड्स मुख्यालय में आयोजित किया गया! यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विपिन नाहर ने बताया कि शिविर का शुभारंभ नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया! अतिथि के रूप में पार्षद भोलाराम प्रजापत, पार्षद सुधीर जैन, सेवा भारती विभाग मंत्री रमेश चंद्र गौड़, विभाग सह मंत्री राजेंद्र गगरानी संरक्षक रूप लाल पुंगलिया उपस्थित थे! नाहर ने बताया कि इस अवसर पर शिविर में आए रोगियों की का नेहा ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर की डॉ पूजा वर्मा, काउंसलर नंद लाल मीणा, लज्जाराम धाकड़, कमलेश योगी ने आधुनिक मशीनों के साथ जांच की एवं निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण भी किया गया! इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में रोगियों को लाभान्वित किया गया ! शिविर के दौरान सेवा भारती समिति के मंत्री खूबी राम प्रजापत, उपाध्यक्ष डॉ तरुण प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष मनोज भड़कतिया, संयुक्त मंत्री सीपी पटेल, कन्हैयालाल लाल धाकड़ एवं स्काउट गाइड के देवकीनंदन वैष्णव भी उपस्थित थे!
——-दिनेश लूणिया