विन्ध्याचल-माँ विंध्यवासिनी के धाम में रविवार को पांच लाख भक्तों ने सुबह से देर रात तक मत्था टेक कर लिया सुभाशीष।
विन्ध्याचल बताते चले कि रविवार को अष्टमी और नवमी एक साथ होने की वजह से मंदिर के तरफ जाने वाली सभी गालियां भक्तो से खचाखच भरा रहा,सभी गलियों में हाथ मे नारियल और सिर पर जय माता दी कि पट्टी तथा माँ की जय_जयकार से भक्ति में डूब गया पूरा विन्ध्य धाम मां के धाम में बहुत ही भयंकर भीड़ हुआ और पूरा मंदिर पर जाने वाली गलियां भक्तों से भरा रहा है।
बताते चले कि इस दिन हवन के लिए भक्त जगह_जगज खुले मैदानो में भक्त गोलाकार में बैठ कर हवन पूजन करने की प्रक्रिया बहुत तेज तब हुआ जब एक बजे चुका था सबसे पहले तो मंदिर पर भयानक भीड़ होने के कारण ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों के माथे से पसीना निकल रहे थे ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी देर रात तक भी चैन की सांस ना ले सके वही मंदिर पर भीड़ पर काबू पाने के लिये पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी जी ने भी भीड़ को काबू पाने के लिए मेहनत करते दिखे।
वही घाटो और गलियों में भक्त जय जयकार इस प्रकार लग रहे थे ।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल