कोंच(जालौन) श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम जन्मोत्सव पर भूतेश्वर मंदिर से शुरू हुई राम जवारे की शोभायात्रा में शामिल रहे रामभक्तों एंव रामकाज से जुड़े कार्यकर्ताओ का नगर में कई जगहों पर स्वागत जलपान कराया गया सर्वप्रथम शोभायात्रा का स्वागत पटेल नगर के मनोज गहलोत एडवोकेट मुकेश सोनी डी०के०सोनी आदि के द्वारा गरमा गरम मसालेदार चना का वितरण किया गया इसके बाद शोभायात्रा का स्वागत चंद कदम पर अनिल सोनी(महेशपुरा वाले) की दुकान पर फल आहार देकर शोभायात्रा में आये हुए राम भक्तो का स्वागत किया गया इस स्वागत में अरुण सोनी शम्भूदयाल सोनी प्रमोद सोनी विनोद सोनी डी के सोनी बॉबी अग्रवाल अजय सोनी पवन सोनी जयप्रकाश अग्रवाल कुलदीप सोनी दौलत यादव सुधीर सोनी सन्तोष यादव(दाऊ) सहित तमाम लोग मौजूद रहे वही नई बस्ती तिराहे के पास अजय पाठक आवास पर शीतल शर्बत पिला कर लोगो का गला तर किया गया और हरी खोया बालो की दुकान के पास भी ठंडा शर्बत और शीतल जल पिलाकर खूब पुण्य कमाया इस दौरान अशोक अग्रवाल रामलला अग्रवाल सुधीर अग्रवाल खेम अग्रवाल आदि द्वारा स्वागत किया गया नगर पालिका परिषद कार्यालय के पूर्व चौक के पास भी मुहल्ले के उत्साही नवयुवकों ने शोभा यात्रा में चल रहे लोगो को शर्बत और जल पिलाकर एक अच्छा काम किया इस कार्य मे सोबी मंसुरी वैभव रघुराज यादव राजेन्द्र यादव(कक्का) अविनाश मिश्रा निष्चल मयंक फरीद मंसुरी संजू गिरवासिया गोलू तिवारी अवदेश दंगल यादव(सभासद) और रिजवान मंसुरी(छोटू टाइगर) आदि सहित कई लोग मौजूद रहे चन्द्रकुआ स्थित भूतेश्वर मंदिर पर कमेटी द्वारा दूध से बनी बढिया खीर लोगो वितरण की गई उधर शोभायात्रा जब भारत माता मंदिर पर पहुची तो राम जवारे समर्पित करके आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को गरी और बताशा बांटे गए
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर