बिहार/मझौलिया- थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।यह बैठक थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता व बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुयी।बैठक में पूजा पंडाल सम्बंधित कई निर्देश दिये गये, जिसमें अनिवार्य रूप से मूर्ति रखकर पूजा करने वालों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है।वही ध्वनिविस्तारक यंत्र के लिए अलग से अनुमति लेना अनिवार्य है।सभी पूजा पंडालों पर रात्रि 10 बजे तक ही ध्वनिविस्तारक यंत्र बजेगा।किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये थाना से उसका भी लाइसेंस लेना जरूरी है।मूर्ति विसर्जन के दौरान लड़कियां व लड़के डीजे पर डांस नही करेंगे।इस बैठक में सीआई हरिशंकर राम,प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र साह,दरोगा सुनील कुमार,जमादार पंकज सिंह,विंदेश्वर राय,दरोगा रामय्योध्या सिंह,मुखिया अनिल बैठा, पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा,शिवशंकर पाण्डेय, जय लाल यादव, धनन्जय पाण्डेय,सरपंच लालबिहारी राम,जटाशंकर सिंह, सरपंच पति तूफान सहनी,रियाजुद्दीन अंसारी, अंगद सिंह, मुखिया पति दिलीप साह,अलीअशगर,मन्नू दास, रुस्तम मियां, गोलू श्रीवास्तव,अशोक पाण्डेय,यूनुस शाह,मालिक साह सहित थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।बताते चले कि इस बैठक में शराब बंदी के बावजूद भी नशे की चिंता सताती रही, इसपर क्षेत्र के कई सदस्यों ने पुलिस को अपनी राय साझा किया।इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब पीने वालों की खैर नही अब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजना जरूरी नही,अब थाना क्षेत्र में कही भी शराबी पकड़े जायेंगे तो उनका ब्रेथअनालाइजर से जांच कर जेल भेज दिया जायेगा।बिना लाइसेंस पूजा करने वालों की अब खैर नही,पकड़े जाने पर जेल भेजे जायेंगे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट