सोनभद्र/रेणुकूट- पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा इलाके में महिला को जबरन घर में बंद करने और मारपीट के मामले में पिपरी पुलिस छह लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। मुर्धवा निवासी सुशीला देवी पत्नी श्रीराम खरवार 55 वर्ष ने पुलिस को जमीन पर जबरन कब्जा, घर में बंद करने और मारपीट किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया था पुलिस को दी तहरीर में उसने लिखा था कि रामबहादुर शर्मा, श्याम बहादुर शर्मा, दिलीप शर्मा, गुप्तेश्वर चौबे, विकास मिश्रा और अशोक सिंह ने सोमवार की सुबह दस बजे मेरी जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की नियत से मुझे कमरे में बंद कर दिया और मारा पीटा। जबकि वह जमीन विवादित है और उस पर वर्षों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। पिपरी इंस्पेक्टर मूलचंद चौरसिया ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। जिसमें रविवार को मारपीट करने के मामले में श्रीराम खरवार पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई थी वहीं सुशीला देवी की तहरीर पर सोमवार को छह लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह पिपरी सोनभद्र