देहरादून – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिशक्ति सम्मेलन का उद्घाटन किया है। परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे त्रिशक्ति सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाह लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे। शनिवार को परेड ग्राउंड में सबसे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और अन्य मंत्रियों के साथ विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा इसमें कोई दोराय नहीं है कि भाजपा आम चुनाव में पांचों सीटों में भाजपा विजयी होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के हर राज्यों में विकास को प्रगति मिली है और इसी का नतीजा है कि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सम्मेलन के सांसद, विधायक सहित प्रदेश के हर जिलों से भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
अमित शाह ने ‘त्रिशक्ति सम्मेलन’ में फूंकी जान : पांचों सीटों में विजयी होगी भाजपा
