चन्दौली- खबर चंदौली से जहां एटीएम का पिन देख कर 25हजार रुपए निकालने वाले जाल साज के भुक्तभोगी ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। पीटने के बाद भुक्तभोगी ने आरोपी युवक को जीआरपी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सुपुर्द कर दिया । फिलहाल जीआरपी मामले की छानबीन कर कार्रवाई में जुट गई है।घटना उस वक्त की है जब रेलवे में तैनात असिस्टेंट लोको पायलट अपने नए एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर रहा था इसी बीच पीछे खड़ा युवक ने उसके पिन को देखकर नोट कर लिया और जैसे ही एटीएम धारक बाहर निकला उसने एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे निकलने का मैसेज आने पर कार्डधारक भाग वहां पहुचा और युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।पकड़ने के बाद आरोपी युवक की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच स्टेशन पर तैनात जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को लेकर थाने चले गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रंधा सिंह चन्दौली