हरदोई- उत्तरप्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने सक्रीय राजनीत में प्रियंका गांधी की इंट्री को लेकर कहा उनके आने से अब कोई करिश्मा नहीं होने वाला है। वही उन्होंने प्रियंका के कुम्भ स्नान के बाद पार्टी महसचिव का पदभार ग्रहण करने की खबरों को लेकर कहा कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब ढोंग और नाटक कर रही है। वही स्वामी प्रसाद मौर्या अखिलेश पर भी तल्ख नजर आये।
उपभोक्ता भण्डार के कार्यक्रम में शामिल होने हरदोई पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से जब प्रियंका गांधी को लेकर सवाल किया गये।
सवाल- प्रियंका ने हिंदुत्व की राह पकड़ ली है 4 तारीख को कुंभ में स्नान के बाद महासचिव का पद ग्रहण करेगी क्या रिएक्शन है आपका
जबाब -यह है सातवा आश्चर्य है कि राहुल जी को और प्रियंका जी को हिंदू होने का सर्टिफिकेट देना पड़ रहा है और सही मायने में यह केवल नाटक है ढोंग है ढकोसला है दिखावा है छलावा है इसके सिवाय और कुछ नहीं है सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस तरह-तरह के दाव चल रही है और उसी की तरह उसका यह एक तिकड़म है।
सवाल – लोगों का कहना है कि इंदिरा गांधी का अक्स प्रियंका में नजर आता है आपको क्या प्रियंका में नजर आता है?
जबाब – देखिए अप्रत्यक्ष रूप से प्रियंका जी पहले भी राजनीति में सक्रिय थी शारीरिक रूप से राष्ट्रीय महासचिव भले अब बनाया गया हो लेकिन बैक डोर से पहले भी वह कांग्रेस के लिए काम करती थी कांग्रेस की जन सभा को संबोधित करती थी कार्यकर्ताओं की बैठक किया करती थी कांग्रेस की रणनीति बनाया करती थी लेकिन जब पहले कोई करिश्मा प्रियंका गांधी नहीं कर पाए तो राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद भी कोई करिश्मा नहीं होगा। सवाल -लोगों का कहना यह है कि उनमें इंदिरा गांधी का अक्स नजर आता है।
जबाब- यह कोई नई बात नहीं है यह वैज्ञानिक तथ्य और सत्य है कि 7 पीढ़ियों तक पुरखों का अक्स भावी पीढ़ी में आता है केवल अक्स आ जाने से सारे गुण हुनर दांवपेच नहीं आ जाते।
सवाल – अखिलेश यादव ने कुंभ में कसम खाई है गंगा मैया कि कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम जातिगत आंकड़े सार्वजनिक कर देंगे इस पर क्या रिएक्शन है आपका।
जबाब -जिसको सबने पहले देख लिया है अब वह कसम खा कर के भी यहां तक के बीच गंगा में खड़ा होकर भी बोले तो भी लोग उस पर यकीन नहीं करेंगे क्योंकि अखिलेश यादव का गुंडा राज ,जंगलराज सब ने देखा और साथ ही साथ अखिलेश यादव की सरकार में जातिवाद का नंगा नाच भी सबने देखा, एक नहीं दर्जनों बार हाई कोर्ट जैसी बड़ी न्यायपालिका का हस्तक्षेप करना पड़ा और यहां तक कि कई ऐसे मौके आए जहां पर तमाम संवैधानिक अधिष्ठानो पर बैठे हुए लोग जेल की सलाखों में गए तो जिसका खुलासा पहले हो चुका है अब उसका खुलासा अखिलेश जी नया क्या करेंगे जनता ने पहले ही देख लिया।
रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई