विन्ध्याचल- माँ विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन से पहले अमर सिंह ने पहले माता के भंडारे में जाकर के माँ विंध्यवासिनी के मूर्ति की पूजा किये फिर वहां से भंडारे में जाकर वहां पर अन्नपूर्णा माँ के मूर्ति पर माला अर्पण करके उन्हें भोग लगाया और बगल में खड़ी काम करने वाली औरतों को साड़ी वितरण करने के तुरंत बाद प्रसाद वितरण के स्थान पर पंक्ति में लगे मां के भक्तो को पूड़ी,सब्जी,हलवा और दाल_चावल, पकौड़ी तथा सूजी से बना खिचड़ी वितरण करने के बाद पंक्तिबद्ध होकर बैठे बालक और बालिकाओं के पत्तल में भोजन परोस कर भंडारे का शुभारंभ करके सीधे माँ के मंदिर में पहुंच कर पंडित राजन पाठक के साथ माँ के चरणों मे विधिवत विधि_विधान से दर्शन पूजन किया और पुनः भंडारे में आकर के भोजन ग्रहण किया इस दौरान उनके साथ देश के चौथे प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा की सबसे छोटी पुत्री इंद्रा नंदा भी माँ के चरणों मे पालकी में बैठ कर माँ के धाम में पहुंच कर हाज़िरी लगाई।
इस दौरान भंडारे में दिनेश्वरपति त्रिपाठी,राजकुमार केशरी,शंकर बिन्द, प्रभात जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल