चन्दौली- खबर चंदौली से नेशनल हाइवे-2 पर डंपर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। डंपर में पीछे से आ रही बालू से लदे ट्रक ने टक्कर मार दिया । टक्कर के कारण ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एनएचएआई पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। एक क्रेन एक जेसीबी की मदद से लगभग 2 घंटे बाद केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया दिया गया । इस दौरान नेशनल हाइवे-2 पर बिहार से वाराणसी लेन पर लगभग 2 घंटे तक यात्रियों आवागमन ठप रहा।
दरअसल बिहार डिहरी इलाके में स्थित सोन नदी से बालू लेकर एक ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे-2 पर पहले से खड़ी बालू लदी एक डंपर में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।घटना के बाद ट्रक चालक का दाहिना पैर स्टेरिंग के नीचे बुरी तरह फंस गया । जिससे वह बाहर निकल नहीं पा रहा था। कोहरा घना होने के कारण ग्रामीण समझ नहीं पाए कि क्या हुआ । ट्रक के क्लीनर ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया ।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी घटना की सूचना तत्काल पुलिस व एनएचएआई को दी। सूचना पाकर मौके पर सदर कोतवाली पुलिस और एनएचएआई की टीम भी पहुंच गई और तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन ट्रक चालक का पैर बुरी तरफ फंसे होने के कारण ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकालने में दिक्कत हो रही थी। एनएचएआई ने तत्काल मौके पर एक जेसीबी और दो बड़ी क्रेन मंगवाई। जिसके बाद रेसक्यु अभियान को दोबारा शुरू किया गया। इसके बाद एनएचएआई के कर्मचारियों ने चालक का पैर सावधानीपूर्वक बाहर निकाला और तत्काल एनएचएआई के एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल भेज दिया ।
रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली