*राज्य निर्वाचन आयुक्त मेहरा एवं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने दिया अवार्ड,
*ईवीएम प्रशिक्षक सुरेंद्र जैन, बाली एसडीएम बिश्नोई व जैतारण तहसीलदार बहेड़िया को भी मिला अवार्ड
राजस्थान-पाली| निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पाली जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री दिनेश चंद जैन के साथ-साथ ईवीएम-वीवीपेट प्रशिक्षक सुरेंद्र जैन, बाली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम श्री भास्कर बिश्नोई, जैतारण सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार श्री रमेश चंद्र बहेड़िया को ‘एनुअल स्टेट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री प्रेमसिंह मेहरा, अध्यक्षता कर रहे मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने यह अवार्ड प्रदान किए। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ जोगाराम, एचसीएम रीपा की महासचिव सुश्री गुरजीत कौर सहित अधिकारी एवं विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर श्री जैन को हनुमानगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर अर्जित उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनावों के दौरान हनुमानगढ़ जिले में किए गए नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए थे और मतदान प्रतिशत में हनुमानगढ़ जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। बेहतरीन स्वीप गतिविधियों के चलते जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान 83.39 फीसदी मतदान हुआ जो कि राज्य के मतदान प्रतिशत से 9.18 प्रतिशत अधिक रहा। खासतौर पर ‘वोटू’ कार्टून सीरिज बहुचर्चित रही, जिसमें प्रत्येक दिन सी-विजिल, निष्पक्ष मतदान, दिव्यांग वोटर, वरिष्ठ नागरिक आदि को केंद्रित कर मतदान जागरुकता से जुड़े भिन्न भिन्न संदेश प्रसारित किए गए।
ईवीएम-वीवीपेट प्रशिक्षक श्री सुरेंद्र जैन ने विधानसभा आम चुनाव 2018 में राज्य में पहली बार प्रयोग में ली गई वीवीपेट मशीन के सम्बन्ध में राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया तथा इस सबंध में समस्त सूचनाओं को संकलित कर एक हैंडबुक तैयार की, जिसे राज्य स्तर से प्रकाशित किया गया। वीवीपेट के संबंध में विभिन्न पोस्टर तैयार किए, जिसमें से एक पोस्टर का विमोचन भारत निर्वाचन आयोग स्तर पर किया गया। राज्य में मतदान दलों को प्रशिक्षण के लिए इन्होेंने विभिन्न पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार किए।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी