सीतापुर- यूपी सरकार की मंशा के अनुसार परियोजना अधिकारी श्रीमती विजय लक्ष्मी के द्वारा आंगन बाडी कार्यकर्तियों को मोबाइल वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले की बालविकास परियोजना सीतापुर मे आज आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो को यू पी सरकार की मंशा कें अनुसार मोबाइल का वितरण परियोजना अधिकारी श्रीमती विजय लक्ष्मी द्वारा किया गया । जिसकी शुरुआत कोरार क़ी कार्यकर्ती मंजू अवस्थी को मोबाइल प्रदान करके किया गया मोबाइल कें संबंध में जानकारी देते हुए उन्होने बताया क़ि अब केन्द्र क़ी सारी सूचनाएं इसी कें द्वारा देनी है और समस्त रिकार्ड मोबाइल कें माध्यम से अपडेट किए जाएंगे जिसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा उक्त अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता रावत प्रतिभा वर्मा एवम विनोदनी देवी ने भी कार्यकर्तियो को विस्तृत जानकारी प्रदान क़ी। सीमा देवी सुमन वर्मा सुषमा देवी शालिनी तिवारी सरोज कुमारी सहित सैकडो कार्यकर्तीयो ने मोबाइल प्राप्त किए।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो