शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब किसान यूनियन नेता ने ओपीडी में अपने आप को दिखाने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है किसान नेता मरीजों की लाइन में नहीं लगना चाहते इसी को लेकर नेता का डॉक्टर और मरीज से विवाद हो गया। इस विवाद में आरोपी किसान नेता मुनेश्वर ने न केवल डॉक्टर से अभद्रता की बल्कि सरकारी कागज फाड़ दिए। इस बात को लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया पुलिस के पहुंचने पर आरोपी नेता को हिरासत मे ले लिया गया जहा नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
मामला थाना चौक कोतवाली के जिला अस्पताल का है जहां मुनेश्वर दयाल ओपीडी में जब पहुंचे तो वहां खड़े मरीजों ने लाइन में लगने को कहा लेकिन
किसान नेता मुनेश्वर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस बात को लेकर डाक्टर ओ पी गौतम से जमकर तू तू मैं मैं हुई वहीं बीच में एक
मरीज के बीच मे आने पर उसने मारपीट शुरू कर दी।. यही नहीं टेबल पर रखे सरकारी कागजो को भी फाड़ दिया। हंगामा होने पुलिस पहुची जहां उन्होंने
आरोपी मुनेश्वर को हिरासत मे ले लिया।. बाद में डॉक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी मुनेश्वर को जेल भेज दिया।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा