धर्म, वर्ग जाति समुदाय भाषा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान का प्रयोग करने की ली शपथ

मुजफ्फरनगर- आज चौधरी छोटूराम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों की तीसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवनीश, डॉ गिर राजकिशोर व डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ली तथा धर्म, वर्ग जाति समुदाय भाषा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में मतदान का प्रयोग करने की शपथ ली। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के परिसर व चयनित मुहल्लों की साफ-सफाई की।
प्रचार्य डॉ नरेश कुमार मलिक ने स्वयं सेवकों से कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा द्वारा छत्र के व्यक्तित्व का विकास करना है। डॉ अवनीश ने आत्म विश्वास के साथ लक्ष्य बना कर कार्य करने को कहा। डॉ गिरराज किशोर ने अनुशासन के साथ जीवन जीने की बात की। डॉ एस के सिंह ने समाज में व्याप्त व्यावसनो से दूर रहने को कहा।
इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में डॉ ए के सिंह, डॉ सुभाष कुमार, डॉ सहदेव मान , देवीशरण का सहयोग रहा।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *