हरदोई -हरदोई में पुलिस का गैर जिम्मेदाराना चेहरा सामने आया है।यहां सण्डीला कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी लेकिन यहां जिम्मेदार खड़े रहे और बच्चों से शराब निकलवाई।यह वीडियो सामने आने के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा मामले में जांच कराकार कार्यवाई करेंगे।
केंद्र से लेकर यूपी तक की सरकार शिक्षा और पढाई को लेकर जहा नित्य नए प्रयोग कर रही है और मलिन बस्तियों और अति पिछडो बच्चो की शिक्षा के लिए नई-नई योजनाएं धरातल पर ला रही है।वही सण्डीला पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया जहा पुलिस कच्ची शराब को नाबालिग बच्चो से निकलवा रही है।पुलिस की नाबालिगों की ये तस्वीर का वीडियो वायरल होने के बाद अब एसपी आलोक प्रियदर्शी जाच की बात करते दिख रहे है।
तस्वीरे है सण्डीला तहसील की जहा पुलिस को सूचना मिली कि गल्ला गोदाम के पीछे कच्ची शराब गड़ी है।सूचना पर पुलिस मौके से पहुची और जमीन के अंदर डिब्बे निकलवाने के लिए कई लोगो को लगाया जिनमे बहुत से नाबालिग बच्चे नजर आए जो शराब के डिब्बे निकाल रहे थे,।वीडियो वायरल होने के बाद जब एसपी आलोक प्रियदर्शी से नाबालिग बच्चो को शराब निकालने के विषय मे पूछा गया तो एसपी आलोक प्रियदर्शी जांच की बात करते हुए दिखे।
रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई