मझौलिया /बिहार- गुरुवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के पारस पकड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय के छात्राओं ने बालिका दिवस के अवसर पर निकली प्रभात फेरी तथा इस मैके पर रंगा रंग कार्यक्रम किया गया जिसमें भाषण,कबिता,दहेज बिरोधी गीत,नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किया गया । प्रधानाध्यापक सह संचालक रामशंकर सिंह ने दहेज निषेद तथा बालबिवाद जैसे कुरीतियों को भागने बालिका शिक्षा पर ध्यान देने को बल दिया उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर चर्चा हुई सभी से बालिकाओ के बेहतर हेतु आवश्यक कार्य करने के अपील की इस मौके पर कार्यक्रम में वार्डेन शालिनी ,लेखापाल अजय कुमार , शिक्षिका आशा कुमारी, नूतन कुमारी ठाकुर ,प्रेमशीला सिंह,रूपम कुमारी,नीलोफर सगुफ़ा,अफसाना खातून,मनोज कुमार मिश्रा ने भी अपना विचार ब्यक्त किये कार्यक्रम में ज्योति कुमारी,प्रीति कुमारी, अर्चना,रीना,नन्दनी,खुशबू, अजीबुन,रंभा,काजलआदि ने भाग लिया ।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट