आज़मगढ़ -नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के पूरा रानी मोहल्ले में प्रदूषित जल आपूर्ति के चलते फैली संक्रामक बीमारी पीलिया रुकने का नाम नहीं ले रही है, मंगलवार को करीब 1 दर्जन लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस केजी सिंह ने कहा सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं मुबारकपुर में कैंप लगाकर लोगों को इस रोग से बचने के उपायों के बारे में जागरूक कर रहे हैं तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य में मुबारकपुर में विशेष वार्ड बनाए गए हैं जिसमें केवल पीलिया से ग्रसित मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं पीलिया की जांच के लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं जो केवल पीलिया से ग्रसित नए व पुराने मरीजों की जांच कर रहे हैं ।सोमवार को पुरारानी मोहल्ले के तीन नए मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए जहां जांच के बाद उनमे भी पीलिया की पुष्टि हुई और उनका इलाज शुरू किया गया ।इसमें महमूद अशरफ 18 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद कमरुलहोदा 30 वर्ष पुत्र नुरुल हुदा व मरियम 18 वर्ष पुत्री इकबाल अहमद शामिल थे । कमरूलहोदा को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।मंगलवार की शाम पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉक्टर शमीम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सी यादव ने संयुक्त रूप से सभी मरीजों की जांच करते हुए उनका हालचाल पूछा इसमें अधिकतर ने अपनी हालत में सुधार बताया ।सीएससी के पीलिया जांच केंद्र पर सोमवार को 48 लोगों के खून की जांच की गई।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़