बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-कस्बे से पुलिस ने 525 ग्राम स्मैक सहित दो स्मैक तस्कर पकड़े है।पुलिस को सूचना मिली नेशनल हाइवे की तरफ दो तस्कर स्मैक की तस्करी करने जा रहे हैं।सूचना के आधार पर एसआई संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ रहपुरा अंडरपास पर पहुंच गए और उन्होंने दो लोगों को देखा तो उन्हें रोक लिया और तलाशी ली उनसे पूछताछ की।पूछताछ में एक ने अपना नाम नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 11 के पास से 270 ग्राम और दूसरे ने अपना नाम इमरान पुत्र अबरार मोहल्ला नई बस्ती बताया उसके पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पुलिस ने दोनों को पकड़कर धारा एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट