वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा रोड हाल्ट स्टेशन पर हो रहे चहारदीवारी के निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल होते देख रविवार को अपराह्न में निरीक्षण करने पहुचे विधायक का पारा चढ़ गया और मौके पर ही चहारदीवारी को गिरवा दिया और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करने का आदेश दिया।
रविवार को वाराणसी- जफराबाद रेल मार्ग पर पिण्डरा हाल्ट स्टेशन पर हो रहे हाल्ट का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने अचानक विधायक डॉ अवधेश सिंह पहुँच गए। इस दौरान उन्हें चहारदीवारी के निर्माण में तमाम प्रकार की अनिमियता मिली। दोयम दर्जे का ईंट, व कार्य की लंबाई चौड़ाई में गड़बड़ी, बिना मानक का सीमेंट मशाला बनाते मिला। जिसपर तुरंत कार्य को रुकवाकर सम्बन्धित अधिकारियों को फ़ोन आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया,और हो रहे घटिया कार्य को उनके ही द्वारा गिरवाकर काम को बंद कराया और इसकी जाँच के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों से कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र नारायण सिंह, पवन सिंह, रामाश्रय सिंह, डॉ0 जेपी दुबे व मंडल अध्यक्ष मोहित गुप्ता समेत भाजपाई उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)