सीतापुर- रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामकोट कुतुब नगर मार्ग पर सीतापुर से बाइक सवार होकर जा रहे थे तभी चीनी मिल के मार्ग पर गिरे पड़े सीरे से बाइक फिसलने से अर्थाना गांव के पास धनसिंह पुत्र कढिले 55 निवासी कुतुलू पुर थाना कोतवाली महोली सीतापुर की गन्ने से भरी ट्रक के नीचे कुचल कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी दूसरा युवक धीरु सिंह घायल हो गया जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो