नपा कर्मचारियों की टोकन के नाम पर आॅटो चालकों से गुंडई का वीडियो हुआ वायरल

आजमगढ़- ऑटो चालकों से टोकन के नाम पर वसूली करने को लेकर नगरपालिका कर्मियों की हरकतों की चर्चा आयेदिन होती रहती है इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को खुलेआम देखने को भी मिल गया जब सरे बाजार नपा कर्मियों ने एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी , जिसका वीडियो वायरल हो गया। सामान्य नियम क़ानून के अंतर्गत टोकन और वसूली करने की जगह खुले आम गुंडई चल रही है और यह कर रहे हैं नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के कर्मचारी। ऐसा ही कुछ देखने को आज मिला जब एक नयी आटो के चालक के पालिका के एक नहीं बल्कि चार-चार कर्मचारी पालिका के सामने सड़क से पीटते हुए कार्यालय के अंदर ले गये। आटो चालक का आरोप है कि चेंकिग के नाम पर पालिका कर्मचारियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने कहा की पीछे ट्राफिक है और साइड लगाते हैं लेकिन इतने में ही पालिका कर्मी ने उसके ऑटो में घुस अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे आ रही स्कॉर्पियो वाहन में सवार लोग असहज हो गए और उतर कर दोनों पक्षों को भला बुरा कहा जिस पर बौखलाए नपा कर्मियों ने ऑटो चालक की सड़क पर ही पिटाई करते हुए पालिका कार्यालय परिसर में घसीट ले गए और प्रताड़ित किया। वहीँ इस पूरे घटना का वीडियों वायरल होने के बाद पालिका के अधिकारी जांच की बात कह मामले से कन्नी काटने में लगे हुए है।
नगर क्षेत्र में आटो चलाने के लिए नगर पालिका सालाना प्रत्येक आटो से एक निश्चित धनराशि को जमा कराती है। इसके लिए पालिका प्रशासन समय-समय पर आटो की चेंकिंग करता है और यह काम पालिका के ही कर्मचारी करते है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर पालिका के कर्मचारी आटो के चेंकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक नयी आटो को रूकने का ईशारा किया। रोड व्यस्त होने के वजह से आटो चालक ने अपने वाहन को धीमा किया, इसी बीच पालिका के कर्मचारी आटो में सवार हो गये और गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि जब इसका आटो चालक ने विरोध किया तों पालिका के कर्मचारी उसे मिलकर पीटने लगे और पीटते हुए नगर पालिका कार्यालय के अंदर चले गये। आटो चालक का आरोप है पालिका के कर्मचारी अवैध वसूली के चलते उसके साथ मारपीट किये। वही नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का कहना है कि वे मामले की जांच करायेगें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *