बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – जिले में चल रही भीषण शीतलहर एवं कोहरे के कारण लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन का अवकाश सभी परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिया है वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय में उपस्थित रह कर विद्यालय कार्य निपटाने पड़ेंगे। अवकाश संबंधी आदेश जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती तनुजा त्रिपाठी ने जारी किया। अवकाश संबंधी खबर सुनकर जहां बच्चों व अभिभावकों की चिंता की लकीरें दूर हुईं वहीं शिक्षकों में इसको लेकर सोशल मीडिया पर रोष भी देखा गया।ऐसे भीषण शीतलहर एवं कोहरे के मौसम में जहां पर्याप्त स्टाफ है वहां तो फिर भी ठीक है लेकिन जहां एक या दो शिक्षिकाएं स्टाफ में हैं उनका भीषण ठंड के मौसम में सुनसान सड़क पर विद्यालय तक पहुंचना व अकेले विद्यालय में बैठे रहना किसी भी गंभीर घटना को जन्म दे सकता है बेहतर रहता कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इससे राहत मिलती। जिला प्रशासन से सादर अनुरोध है कि इस तथ्य का भी संज्ञान लें।
राहुल यदुवंशी (मांडलिक संगठन मंत्री)उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,बरेली मंडल-बरेली
(संबद्ध:अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ)
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट