जनपद में चल रही शीतलहर व कोहरे के कारण परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक संगठन मंत्री राहुल यदुवंशी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश गंगवार के नेतृत्व में शिष्टमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला तथा विद्यालयों में समय परिवर्तन की।
समय परिवर्तन की मांग करने वालों में जिला मंत्री चंद्रपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, रविकांत कोषाध्यक्ष, जसवंत सिंह जिला मीडिया प्रभारी, नीरज गंगवार मंत्री मीरगंज, घनश्याम मौर्य अध्यक्ष मीरगंज, हरनंदन यदुवंशी, प्रमोद कुमार, लालाराम, संजीत प्रकाश, जितेन्द्रपाल सिंह, महेंद्र पटेल, मोहम्मद हफीज, हेमन्त कुमार, प्रवेश पटेल, पान सिंह, प्रभाकर बाबू, महिला उपाध्यक्ष दीपशिखा गुप्ता, रेखा शर्मा, सोमपाल आदि समेत तमाम पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
परिषदीय विद्यालयों के संचालन में समय-परिवर्तन की मांग
