शाहजहांपुर – शाहजहांपुर ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल की बगावत से बीजेपी को 2019 में लोकसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह कहना है सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का। उनका कहना है की जीत के लिए मोदी की लहर काफी है। उनका यह भी कहना है कि राजभर और अनुप्रिया पटेल की पार्टी से bjp का समझौता है और उन्हें पूरा सम्मान भी दिया गया है। कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंच थे । जहां उन्होंने 30 तारीख को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 30 दिसंबर 2018 का शाहजहांपुर में संभावित दौरा है । और वो यहां खुदागंज ब्लॉक के नवादा दारोबस्त ठाकुर रोशन सिंह के गांव में दौरा करेंगे। इसी की तैयारियों को लेकर सुरेश कुमार खन्ना आज यहां का कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल और ओमप्रकाश राजभर की बगावत से bjp को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है ।2019 का चुनाव bjp मोदी लहर के बल पर जीतेगी । उनका ये भी कहना है कि दोनों ही पार्टी और से उनका गठबंधन था और सरकार में इन्हें पूरा सम्मान भी दिया गया। साथ ही उन्होंने तीन तलाक के कानून को मुस्लिम महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत बताया। उनका कहना है कि तीन तलाक मुस्लिम महिला की सबसे बड़ी ताकत होगी। bjp तीन तलाक के कानून के जरिए उन्हें हिम्मत और ताकत देगी। महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने अखिलेश यादव और और मायावती पर भी निशाना साधा
अंकित कुमार शर्मा