दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे अमर सिंह

आज़मगढ़ – दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रुप मौजूद रहने के लिए दिल्ली से आजमगढ़ पहुंचे अमर सिंह ने अधिवक्ताओं के बीच जमकर अपने विरोधियों के खिलाफ सियासी बाण छोड़े वहीं एससी एसटी एक्ट पर बीजेपी नेतृत्व पर वोट की राजनीति करने के लिए बड़ा कदम उठाने की बात कही। मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव से लेकर आजम खां व आजमगढ़ के बलराम यादव पर जम कर निशाना साधा। एससी एसटी एक्ट पर उन्होंने कहा कि यह अन्य वर्गों के लिए खतरे की घंटी है। इसका विरोध होना चाहिए। सरकार को पता होना चाहिए कि इसका कितना असर है। उन्होंने मौजूद अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि वह साथ दें तो दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने का नेतृत्व वह खुद करेंगे। कहा न्यायपालिका को भी एहसास कराया जाएगा कि विधायिका ने कैसे उनके फैसले का विरोध किया। फिर अपील की जायेगी। इसके अलावा अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा कहा कि बुआ बबुआ के गठबंधन के चक्कर में अब आज़म खां व राम गोपाल भी किनारे कर दिए गए हैं सपा में केवल अखिलेश अखिलेश और कुछ नहीं है। मुलायम व शिवपाल तो पहले ही अलग थे। क्षत्रियों के प्रति नफ़रत की बात करते हुए कहा कि परिवार में ठकुराइन बहु लाई जाती है लेकिन ठाकुरों से नफ़रत की जाती है। लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कहते हुए कहा कि पहले का अनुभव खराब है। आजमगढ़ में विकास व विश्वास एक जाति तक सिमित है। यहाँ के लोग विकास नहीं चाहते। आजमगढ़ में ठाकुर वर्ग भी कुछ बाहुबलियों तक ही सीमित हैं जो बलराम यादव जैसे लोगों को जिताने का काम करते हैं। अपने घर को संघ के संगठन को सौंपने के सवाल पर कहा कि संघ इमानदार संस्था है। घर पर वह आ नहीं पाते थे। जो लोग आजमगढ़ में उनसे सांसद निधि लेकर खूब विकास किये उनके लिए घर पर दिया बाती के लिए समय ही नहीं था इसलिए हमेशा के लिए संस्था को दे दिए हैं।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *