सम्भल: सम्भल मुरादाबाद रोड निकट एकता विहार कॉलोनी तेज गति आ रहे ई रिक्शा चालक फूल मियां पुत्र श्री इरशाद हुसैन निवासी सिरसी सात सवारियों से भरा रिक्शा तेज गति के कारण काबू नहीं कर पाया सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा जिस कारण चालक व सवारिया लहूलुहान हो गई गनीमत रही किसी की जान नहीं गयी| वहीं से गुजर रहे बाइक सवार रंजीत पुत्र श्री कल्लू ग्राम टांडा जिला संभल को दोषी ठहराते हुए रिक्शा चालक ने बाइक सवार को लात घुसो से धुन डाला रिक्शा चालक ने आरोप लगाया की बाइक सवार कान में एयरफोन लगाकर बाइक चला रहा था मेरे आवाज देने पर भी बाइक चालक ने नहीं सुना जिस कारण मैं रिक्शा लेकर ट्रक में जा घुसा बीच सड़क पर हंगामा होता देख लोग इकट्ठा हो गए और कोतवाली पुलिस में आकर बीच सड़क पर मामला रफा दफा कर रिक्शा चालक व सवारियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा
नोट बताते चलें कि सम्भल में तादात से ज्यादा ई रिक्शा होने के कारण शहर को जाम की परेशानी से जूझना आम बात हो गई है तथा वह कोई ऐसा दिन होता होगा जिस दिन रिक्शा चालकों से किसी की हाथापाई न होती हो बिना फिटनेस के बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई रिक्शा ब्रिक ना आने के कारण अपनी गति पर काबू नहीं कर पाते हैं।
सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट