*नवनिर्मित खादी बगिया के कार्यशाला भवन का भव्य उद्घाटन सम्पन्न
*उद्घाटन समारोह के अवसर पर 15 किसानों को 150 मधुमक्खी बॉक्स वितरण
वाराणसी- सेवापुरी खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को भीषमपुर स्थित लवायनडीह में कृषक विकास ग्रामोद्योग संस्थान के तहत वर्क शेड योजना के नवनिर्मित खादी बगिया के कार्यशाला भवन का उदघाट्न फीता काटकर किया।इस दौरान चेयरमैन ने सवा करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले भवन के शिलापट्ट का अनावरण भी किया।कृषक खादी ग्रामोद्योग के मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि खादी कमीशन से चौबीस लाख रूपये की सहायता मिला है।आयोग के चेयरमैन सक्सेना ने मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खादी कमीशन ने अब तक सिर्फ सेवापुरी में साढ़े छः हजार लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व सोलर पैनल से संचालित होने वाले चाक से कुम्हारों को रोजगार मिला है।इस योजना से कुम्हारी का कार्य करने वाले लोग नई टेक्नोलॉजी से सुराही,गगरी,मटका,दिया,परई बना कर अच्छी कमाई करेंगे।आयोग के चेयर मैन ने कहा कि जंहा मधुमक्खी पालन से किसानो को अच्छी आमदनी होगी।वही पर्यावरण भी संतुलित रहेगा।कार्यक्रम में 15 किसानो को 150 मधुमक्खी बॉक्स भी बितरित किया।अंत में चेयरमैन ने गांधी आश्रम,गांधी निधि,सघन क्षेत्र समिति का भी निरीक्षण किया।कार्यक्रम में निदेशक एमबीआई,डा.एसपी मिश्रा,उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एन शुक्ला, वाराणसी मंडल निदेशक बलधारी सिंह,सुरेंद्र कुमार सिंह,मंत्री संदीप सिंह,राकेश सिंह, प्रशासक नागेंद्र रघुवंशी,नागेंद्र सिंह,नारायण पटेल,जेपी श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
गाँधी आश्रम सेवापुरी:-
सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र स्थित घोषिला में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा स्थापित की गई गांधी आश्रम,सघन क्षेत्र समिति,गांधी निधि के मंत्रियो द्वारा संस्था की लगभग बीसो एकड़ कीमती भवन व भूमि को कौड़ियो के भाव बाहरी लोगो को लीज पर दे दिए जाने के मामले में आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना द्वारा गांधी आश्रम के मंत्री हरिश्चंद्र पाठक सहित संस्था छः लोगो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए आंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें संस्था से हटाते हुए गांधी आश्रम में प्रशासक नियुक्त कर दिया है।वही सेवापुरी सघन क्षेत्र विकास समिति के मंत्री संतोष सिंह व गांधी निधि के मंत्री लालबहादुर राय के खिलाफ भ्रष्ट्राचार के आरोप में जांच की कार्यवाई चल रही है।इस मामले की पुष्टि खुद आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने पत्रकार वार्ता के दौरान की।खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन शुक्रवार की दोपहर भीषमपुर स्थित लवायनडीह में खादी बगिया का उदघाट्न करने के लिए आये थे। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि संस्था की कीमती भूमि और भवन बेचने वालों के खिलाफ शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चेयरमैन ने बताया कि सेवापुरी की संस्था गांधी आश्रम अंबेडकर नगर से संचालित होती है।जिसके कारण मंत्री हरीश चंद पाठक सहित छः के खिलाफ अंबेडकर नगर में विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।अन्य दोनों मंत्रियों के खिलाफ जांच बाद कार्यवाही होगी। चेयरमैन ने बताया कि सेवापुरी स्थित गांधी आश्रम में प्रशासक के रूप में नागेंद्र रघुवंशी को नियुक्त कर दिया गया है।गलत तरीके से लीज पर दी गई भूमि को भी वापस लेने की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी