गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मेहर अलीपुर गांव में दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मेहर अलीपुर गांव स्थित अंग्रेजों के जमाने के निर्मित नील के गोदाम की दीवाल पर गांव के ही पांच युवक बैठकर धूप का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर चार युवकों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों में गांव के ही अक्षय (22), उमेश (30), रमेश बिंद (20), धर्मेंद्र बिंद (19) शामिल है जबकि गुड्डू गंभीर रूप से घायल है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर