आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की स्मृति में उनकी 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कमल संदेश पदयात्रा के नौवें दिन आजमगढ़ की दसों विधानसभा में 60 टोलियों द्वारा अपने अपने मंडलों में निर्धारित गांवों में कमल संदेश पदयात्रा निकाला गया। सायं काल गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में नगर मंडल में नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, पदयात्रा के दिवस प्रभारी व जिला संयोजक स्थानिय निकाय अजय सिंह, पदयात्रा के जिला प्रभारी दिवाकर सिंह ,और नगर मंडल के पदयात्रा प्रभारी मृगांक शेखर सिन्हा के नेतृत्व में रविवार को सिधारी पूर्वी मुहल्ला से पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा को पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तिवारी, प्रदेश महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा सिधारी पूर्वी मुहल्ला में भ्रमण करते हुए हाइडिल चौराहा पहुंचीं जहां पदयात्रा का विश्राम हुआ। सोमवार को पदयात्रा सिधारी पश्चिम मुहल्ले से सुबह 9 बजे शुरू होगी।
पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली, सम्मृद्धशाली, और तेजी से विकास कर रहा है। माननीय मोदी जी को 2019 में अगले पांच वर्षों के लिए फिर से प्रधानमंत्री बनाना है ताकि देश और शक्तिशाली, सम्मृद्धशाली, बन सके और जन-जन का विकास हो सके। कमल संदेश पदयात्रा के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता , पदाधिकारी , नेता गांव-गांव ,घर- घर जाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से जनता को अवगत करा रहे हैं। जनता की समस्याओं को सुना रहे हैं और उनका समाधान करा रहे हैं।
इस अवसर पर डा.श्याम नारायण सिंह, संचिता बैनर्जी, जूही श्रीवास्तव, विभा बरनवाल, बबिता जसरासरिया ,अर्चना बरनवाल, सुमन सिंह, अभय दत्त गोंड, अमित राय, अशोक सोनकर, विवेक निषाद, शैलेन्द्र अग्रवाल, धर्मवीर चौहान, धर्मेन्द्र सिंह, मोनू विश्वकर्मा, दिप्तेश सिंह,सुधीर रंजन अस्थाना, अभिनव,दीपक, अमित सिंह, रजनीश राय,मयंक गुप्ता, अवनीश चतुर्वेदी,अमन रावत, आलोक सिंह, दीपक मौर्या, पंकज सिंह, दीपू चौधरी, मन्टू निगम, रुद्र प्रताप, सोनू राय, मिथिलेश चतुर्वेदी, विकास सिंह, अनिल सिंह, ब्रिजेश सिंह, मन्टू सिंह, पूनम मौर्या,मीना,ललित मोहन उपाध्याय, रविन्द्र तिवारी, संजय पांडे, रोहित चतुर्वेदी, मीना भारती, मंजूर वर्मा, शैलेन्द्र अस्थाना, डा. सुजीत चतुर्वेदी, अफसर खां, ब्रिजेश राय, दिनेश यादव, कल्लू खान, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़