झांसी। सैन्य क्षेत्र हांथी ग्राउंड में भूतपूर्व सैनिक और शहीद सम्मान समारोह हुआ। जिसमें झांसी, महोबा, जालौन, हमीरपुर और बांदा जनपद से भूतपूर्व सैनिक और शहीद जवानों के परिजन पहुंचे। वहां उपहार देकर उनका सम्मान किया गया।
झांसी के सैन्य क्षेत्र हाथी ग्राउंड में आज भूतपूर्व सैनिक और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें ….. मुख्य अतिथि रहे। सम्मारोह में आये हुए भूतपूर्व सैनिक और शहीद जवानों के परिजनों से उनकी समस्या को सुना गया। इसके बाद उन्हें उपहार देकर सम्मान किया गया है। इसके अलावा सम्मान समारोह में बताया सेना के बारे में बताया कि वह किस प्रकार परिवार से दूर होकर देश की रक्षा करता है। इसलिए हम सभी को सेना का सम्मान करना चहिए। कई सैनिक देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये हैं। जिनकी हम सभी आज भी याद करते हैं।
इसके साथ ही बताया गया है कि केन्द्र सरकार और सेना की ओर से शहीद जवानों और भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजनों के लिए कई लाभकारी योजनायें चलाई जा रहीं है। जिनका लाभ उन तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है। शहीद जवान हो या फिर भूतपूर्व सैनिक किसी के परिजनों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा। आज सेना को काफी खुशी हो रही है कि उन्हें अपने शहीद जवानों के परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों के जवानों को सम्मान करने का अवसर मिला है।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)