आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की स्मृति में उनकी 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कमल संदेश पदयात्रा के आठवें दिन आजमगढ़ की दसों विधानसभा में 60 टोलियों द्वारा अपने अपने मंडलों में निर्धारित गांवों में कमल संदेश पदयात्रा निकाला गया। सायं काल गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है कार्यकर्ता लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर मंडल में नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, नेतृत्व में पदयात्रा के दिवस प्रभारी अवनीश चतुर्वेदी,और नगर मंडल के पदयात्रा प्रभारी मृगांक शेखर सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को काशीराम आवास से पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव खड्ग बहादुर सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा काशीराम आवास का भ्रमण करते हुए कालीचौरा मुहल्ले में पहुंचीं जहां पदयात्रा का विश्राम हुआ। रविवार को पदयात्रा सिधारी पूर्वी मुहल्ले में अजय सिंह के आवास के पास से सुबह 9 बजे शुरू होगी। पदयात्रा के आठवें दिन अतरौलिया विधानसभा के कोयलसा मंडल के करमहा डींगुरपुर गांव से प्रारंभ हुई। जिसमें प्रदेश मंत्री, आजमगढ़ प्रभारी त्रयंबक जी और जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह मौजूद रहे। गोपालपुर विधानसभा के बिलरियागंज मंडल के सहाबुद्दीनपुर से कमल संदेश पदयात्रा शुरू हुई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह मौजूद रहे। प्रदेश मंत्री, आजमगढ़ प्रभारी त्रयंबक जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरे देश का विकास तिव्र गति से हो रहा है। सड़कों का निर्माण, स्वच्छता अभियान, गरीबों के लिए आवास, महिला सशक्तिकरण, गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना, युवाओं, किसानों सभी कार्य 125 करोड़ भारतवासियों के उत्थान के लिए बिना किसी भेद-भाव के किये जा रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता पदाधिकारी सरकार की योजनाओं, नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डा.श्याम नारायण सिंह, पंकज सिंह कौशिक, संचिता बैनर्जी, विभा बरनवाल, बबिता जसरासरिया ,अर्चना बरनवाल, सुमन सिंह, अभय दत्त गोंड, अशोक सोनकर, सन्त प्रसाद अग्रवाल, राजेश सिंह महुआरी, राकेश सिंह, अनुराग सिंह सन्नी, प्रहलाद गोंड, शैलेन्द्र अग्रवाल, पंकज मोदनवाल, धर्मवीर चौहान, शफकत रिजवी, धर्मेन्द्र सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, मोनू विश्वकर्मा, दिप्तेश सिंह, संतोष, हरीशचंद , शिखर, सुधीर रंजन, अमन रावत , राहुल, अभिनव, प्रतीक, दीपक, अमित सिंह, अनिमेष, विपिन, बब्लू सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़