कटिहार/बिहार- स्थानीय मिरचाईबारी निवासी गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी काशी प्रसाद की सुपुत्री गीता कुमारी को पटना के बापू सभागार में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के त्रयोदश दीक्षांत समारोह में ग्रामीण विकास विषय के स्नातकोत्तर में वर्ष 2018 का श्रीमती सुमित्रा सिन्हा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया ।
ज्ञात हो कि यह पुरस्कार ग्रामीण विकास विषय के स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के त्रयोदश दीक्षांत समारोह में ये पुरस्कार बिहार के महामहीम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के गरिमामयी उपस्थिति में प्रो.(डॉ) रविन्द्र कुमार सिन्हा और डॉ शशिप्रभा के हाथो प्रदान किया गया। गीता कुमारी ने आगे बताया की इस विषय से स्नातकोत्तर करने का मुख्य कारण है की भारत के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कार्य करना है।
रिपोर्ट्: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार