वाराणसी- नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के तत्वाधान में गुरुवार को बीएचयू स्थित प्रो0 गोपाल त्रिपाठी आडोटोरियम में विज्ञान कांग्रेस का शुभारम्भ बीएचयू प्राद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ पी के जैन ने किया।
विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ पी के जैन ने कहा कि तकनीकी का विकास बिना विज्ञान के सम्भव नहीं है।विज्ञान तकनीकी की मातृ रूप में है। उन्होंने छात्रों को विज्ञान को शैक्षणिक रूपो में प्रयोग करने का आह्वान किया। अध्यक्षता प्रो0 एस के सिन्हा व संचालन पीएस यादव , स्वागत प्राचार्य गजोखर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पी के सिंह व धन्यवाद ज्ञापन गाजीपुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस आलम ने ज्ञापित किया। इस दौरान वक्ताओं के विज्ञान और तकनीकी पर अपने विस्तृत विचार ब्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव, प्रो0 प्रभाकर सिंह, डॉ पीसी पांडेय, नवोदय विद्यालय समिति लखनउ संभाग के उपायुक्त चन्द्रमौलि समेत अनेक विशिष्ट लोग रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी