शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब रूबेला वायरस की टीकाकरण की पोल खुल कर सामने आ गई। इस टीकाकरण में 30 बच्चे बीमार हो गए। एक ही स्कूल में 30से 40 बच्चे के बीमार होने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बीमार बच्चो को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां दो बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल डीएम और सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर बच्चों की हालत का जायजा लिया है। वही टीकाकरण से पहले प्रिकॉशन न लेने की जांच की जा रही है इस मामले में डीएम ने कड़े निर्देश दिए गए हैं कि यदि इस टीकाकरण बच्चों के टीका लगाने से पहले प्रिकॉशन नहीं लिए गए तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मामला शहर कोतवाली के सरस्वती स्कूल मंदिर का है जहां आज रूबेला बायरस का टीकाकरण का किया जा रहा था। जब बच्चो के टीके लगाये जा रहे थे।उसी समय बच्चों को चक्कर और जी मिचलाना शुरू हो गया। देखते ही देखते 30 से 40 बच्चे बीमार हो गए उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीमार बच्चे सोए नही उनको जागृत करने के लिए उन्हें कविता
के माध्यम से उन्हें दिमाग को डाइवर्ट किया जा रहा हैं ताकि बच्चे की हालत टीकाकरण के बाद न बिगड़े। बहीं बीमार बच्चों मे दो की हालत चिंताजनक
बताई जा रही है। डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण से पहले प्रिकाशन न लेने की बात कही है उन्होंने कहा है कि यदि इस टीकाकरण मे यदि प्रिकाशन नही लिया गया है तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायगी ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा