राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक देवदत शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
राजकीय महाविद्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक देवदत शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के पीठासीन अधिकारियों से मतदान दिवस पर मतदान शुरू होने से समाप्ति तक निर्वाचन कार्य प्रक्रिया में बीयू सीयू वीवीपेट मोकपोल की जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मतदान दिवस के दौरान समय समय पर निर्धारित नंबर पर एस एम एस करना सुनिश्चित करे। उन्होने मतदान कार्मिकों से रूबरू होकर उनकों उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जॉच करके रवानगी करने के निर्देश दिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। नकाते ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पादित करवाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य सभी कार्मिक सतर्कतापूर्वक करे, किसी तरह की कौताही नहीं बरते। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने कहा कि सभी कार्मिक अपने राजकीय ड्यूटी का निर्वहन निष्ठा से करे। पचपदरा के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन कार्य को गभीरता से एवं निष्पक्ष मतदान करने की बात कही। इस दौरान मतदान दलों में नियुक्त पीआरओ के मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवंटित बूथवार वीवीपेट, ईवीएम मशीन व आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया। इससे पूर्व केंद्रीय पर्यवेक्षक देवदत शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम ने मतदान सामग्री वितरण के काउण्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इधर जिले की शेष चार विधानसभा बाड़मेर, बायतु, चौहटन एवं गुडामालानी के मतदान दलों की रवानगी भी आज होगी।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी