शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में डांस पार्टी के दौरान दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट-मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से मंचा हड़कंप।
शाहजहांपुर के थाना निगोही कस्बे में चल रही रामलीला में डांस पार्टी में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई अंदर नर्तकियां डांस कर रहीं तो बाहर दो पक्षो में लात घुसे बरसाए जा रहे थे। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ब्रजेश वर्मा नाम के एक व्यक्ति व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है| इस मामले में अहम बात यह है| कि एसपी ने मेले में डांस पार्टी ना होनें देनें के निर्देश एसओ को दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने एसपी के निर्देशों को दरकिनार कर मेले में डांस पार्टी लगाए जाने की अनुमति दे दी थी यहां पुलिस की ओर से भी कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नही की थी निगोही में रामलीला मैदान में इस वक्त रामलीला चल रही है। जिसमे मेला लगा हुआ है। इस मेले में बीती रात तीन जगह अलग अलग लोगो से मारपीट हुई पहले मामला डांस पार्टी का है|
मेले में एक और जहां नर्तकियों का पुलिस डांस देख रही थी तो वहीं एक युवक की लाठी डंडो और लात घूंसो से पिटाई की जा रही थी जहाँ पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया वहीं नर्तकियों के डांस पर पैसा देनें व ठुमके लगानें को लेकर कम्पटीशन चल रही थी वहीं साथ में पुलिस भी डांस पार्टी देख रही थी इसी दौरान मेले की मीना बाजार में बीसलपुर के रहने वाले फिरोज अपने भाई बबलू के साथ कास्मेटिक की दुकान लगाए हुए थे कि रात को कुछ युवतियां वहां खरीददारी कर रहीं थी तभी, ब्रजेश वर्मा नाम का एक युवक अपनें साथियों के साथ वहां पहुंच गया और युवतियों पर छितकसी करनें लगा जिसको लेकर बबलू और बृजेश में कहा सुनी हो गई बृजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बबलू की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने बृजेश व उसके साथियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। वहीं तीसरी घटना झूला झूलने को लेकर हुए यहां प्रमोद नाम का एक व्यक्ति झूला लगाये हुए है|
जहाँ रात को ही कुछ युवक प्रमोद पर फ्री में झूला झुलवाने के दबाव बनाने लगे उसने मना किया तो उक्त लोगो ने उसके उसके साथ मारपीट की और फरार हो गए|
मेले के अंदर एक ही रात में इतनी घटना होना साबित करता है| कि वहां पुलिस के इंतजामात कमजोर थे यदि पुलिस मुस्तैद रहती तो शायद यहाँ मारपीट जैसी घटनाएं नही होती।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा